एक ख़त 💌 बिना अल्फ़ाज मैं तेरे नाम लिखूं,
जो ढ़ले कभी न ऐसी तुमको 😊शाम लिखूं,
1. बड़ी हसरत तुमको पाऊँ 🌹पूरे का पूरा,
हर ख़्वाब जुड़ा 💏जो तुमसे रहे क्यों अधूरा,
तुम्हें अमृत गंगा जल 💧या मीठा ज़ाम🍷लिखूं।
एक ख़त...
2 .रहूँ चुप या कह दें या यूं😚 ही सब चलता रहे,
तेरा सामने होकर छुपना यूँ ही खलता रहे,
हो धर्म कर्म से दूर💝 वो सीता राम लिखूं।
एक ख़त...
3. तेरे आस पास 💗की भीड़ कभी कम होगी गर,
फिर बतलाएँगे रह गए बन के जोगी भर,
तेरा दरस को परम् तपस्या 💞मुक्ति धाम लिखूं।
एक ख़त 💌 बिना अल्फ़ाज मैं तेरे नाम🌹 लिखूं,
एक ख़त 💌 बिना अल्फ़ाज मैं तेरे नाम🌹 लिखूं,
जो ढ़ले कभी न ऐसी तुमको 😊शाम लिखूं,
🍬🍭💖 💏🌹🌹🐻🍹🍫🍫💖 🎉🍭🍬
Happy Promise Day
+918058860048
ReplyDeletethanks bai ji haunsla vadhaun vaste...
DeleteVery very nice ji
ReplyDeleteVert nice
ReplyDelete