खटास भरे 🍋🍍इस जीवन में,
सूने फ़ीके से मन में,
कुछ न था जिसकी चर्चा हो,
कुछ न था जिसकी चर्चा हो,
लुटे पुटे से आँगन में,
शहद चाशनी 🍯🍯भी होगी,
शहद चाशनी 🍯🍯भी होगी,
जीवन के किसी एक क्षण में,
बस चाहत 💖थी, चाहत 💓ही रही,
बस चाहत 💖थी, चाहत 💓ही रही,
हारे थे 😕😕जीवन रण में,
फिर आप 💑 मिले, ज्यों पुष्प 🌸🌺खिले,
फिर आप 💑 मिले, ज्यों पुष्प 🌸🌺खिले,
स्वर्ण जड़े फिर कण कण में,
अब मीठा मीठा 🍫🍫 सा सब है,
अब मीठा मीठा 🍫🍫 सा सब है,
बूंद शहद 🍯🍯की तन मन में।
☕🎉🎈🎁💐💕🍫🍫🍫🍫🍫🍫💕💐🎁🎈🎉☕
😍😘Happy Chocolate Day😘😍
No comments:
Post a Comment